MHA: इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर के लिए दहशतगर्दों की भर्ती कर रहा श्रीनगर का अबु उस्मान, आतंकी घोषित
केंद्र सरकार ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में कट्टरपंथी ताकतों के मजबूत होने की वजह से आतंकवादी घटनाओं के बढ़ने का खतरा जताया है। जहां पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार केंद्र शासित प्रदेश में नागरिकों की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री के 1800 जवानों को उतारने वाली है, वहीं अब गृह मंत्रालय ने इस्लामिक स्टेट के जम्मू-कश्मीर में सक्रिय होने के खतरे को देखते हुए श्रीनगर के एक अहमद अहंगर को यूएपीए कानून के तहत आतंकी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अहमद अहंगर उर्फ अबु उस्मान अल-कश्मीरी को यूएपीए कानून, 1967 के तहत आतंकी घोषित कर दिया गया है। श्रीनगर का रहने वाला अबु उस्मान फिलहाल अफगानिस्तान में है और जम्मू-कश्मीर में इस्लामिक स्टेट के लिए आतंकियों की भर्ती करने वालों में प्रमुख है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 09:18 IST
MHA: इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर के लिए दहशतगर्दों की भर्ती कर रहा श्रीनगर का अबु उस्मान, आतंकी घोषित #IndiaNews #National #Mha #MinistryOfHomeAffairs #Declaration #AhmadAhanger #AbuUsmanAl-kashmiri #Terrorist #Uapa #UnlawfulActivities(prevention)Act #1967 #Recruiting #IslamicStateJammuAndKashmir #Isjk #SubahSamachar