लंबे इंतजार के बाद उम्मीद जागी!: 12 साल बाद शूमाकर की जिंदगी में लौटी हलचल, घर में व्हीलचेयर से घूम पा रहे हैं
फॉर्मूला-1 के महानतम ड्राइवरों में शुमार माइकल शूमाकर की जिंदगी में 12 साल बाद एक ऐसा मोड़ आया है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। सात बार के विश्व चैम्पियन शूमाकर अब पूरी तरह बिस्तर पर आश्रित नहीं हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अब व्हीलचेयर की सहायता से अपने घर में इधर-उधर जा सकते हैं। लंबे समय तक सिर्फ मेडिकल रूम तक सीमित रहने वाले शूमाकर की रिकवरी में यह बदलाव डॉक्टरों, परिवार और दुनिया भर के उनके प्रशंसकों के लिए बड़ी राहत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 06:15 IST
लंबे इंतजार के बाद उम्मीद जागी!: 12 साल बाद शूमाकर की जिंदगी में लौटी हलचल, घर में व्हीलचेयर से घूम पा रहे हैं #Sports #International #MichaelSchumacher #RecoveryUpdate #FormulaOneLegend #BrainInjury #SkiingAccident #CorinnaSchumacher #NeurologicalTherapy #DailyMailReport #CognitiveAwareness #WheelchairMobility #SubahSamachar
