Lucknow: जानकीपुरम विस्तार में फैला डायरिया... अधेड़ की मौत, घरों में आ रहा गंदा पानी; हर दूसरे घर में बीमार
राजधानी लखनऊ में शनिवार को जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-7 में डायरिया से राजेश कौशल (50) की मौत हो गई। इससे घर में चीख पुकार मच गई। घटना से घरवालों और क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में एक हफ्ते से अधिक समय हो गया। घरों में गंदा पानी आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोई सुनवाई नहीं कर रही है। लगभग हर दूसरे घर में कोई न कोई बीमार है। इसके बाद भी जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं। विभागीय लापरवाही से युवक की मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 10:19 IST
Lucknow: जानकीपुरम विस्तार में फैला डायरिया... अधेड़ की मौत, घरों में आ रहा गंदा पानी; हर दूसरे घर में बीमार #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #JankipuramExtension #Diarrhea #DeathDueToDiarrhea #SubahSamachar