Bareilly News: नवाबगंज गल्ला मंडी में पकड़ा गया बिचौलिया, कई किसानों के अभिलेख बरामद; एएमओ ने कराई एफआईआर

बरेली में धान क्रय केंद्रों पर बिचौलियों की सक्रियता बढ़ गई है। इसका खुलासा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किया है। इन लोगों ने नवाबगंज मंडी से बिचौलिया को न सिर्फ दबोचा बल्कि उसके पास दर्जन भर से अधिक किसानों की खतौनी, आधार कार्ड व अन्य अभिलेख भी बरामद किए हैं। एसडीएम के आदेश पर सोमवार रात एक बजे के करीब क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने बिचौलिया के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। नामजद बिचौलिया सुरेंद्र कुमार गांव समूहा का रहने वाला है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी (एएमओ) अरविंद कुमार राठी ने एफआईआर में कहा है कि सोमवार को किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। एसडीएम को बताया कि उन लोगों ने सात नवंबर की शाम सात बजे चार-पांच लोगों को आपस में बात करते सुना कि 1670 रुपये प्रति क्विंटल धान गांवों में किसानों से खरीद लिया है। पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति सुरेंद्र को पहचान लिया था। फिर उससे कुछ किसानों के नाम के सत्यापित कागज बरामद किए। एसडीएम के निर्देश पर आरोपी सुरेंद्र के विरुद्ध जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपी के पास मिले कई किसानों को प्रपत्र इस घटना से पूर्व भी सुरेंद्र मंडी में विभिन्न किसानों से सस्ते दामों में उपज खरीद कर धान से लोड ट्रॉलियां लेकर आ चुका था। आए दिन मंडी गेट पर एंट्री कराते देखा जाता रहा है। उससे संबंधित कुछ धान अभी भी गल्ला मंडी में पड़ा है। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सुरेंद्र से जब्त किए प्रपत्रों में ढकिया खेरूद्दीन निवासी किसान इंद्रजीत, समूहा गांव के भोलानाथ, रत्नानंदपुर समूहा के लेखराज, राजपाल, भानु प्रताप व विमल कुमार, रिछोला किफायतुल्ला गांव के शिव दयाल समेत कई अन्य किसानों के हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: नवाबगंज गल्ला मंडी में पकड़ा गया बिचौलिया, कई किसानों के अभिलेख बरामद; एएमओ ने कराई एफआईआर #CityStates #Bareilly #NawabganjGallaMandi #Fir #PaddyProcurement #Farmers #Agriculture #SubahSamachar