Lucknow: मीका सिंह ने आईपीएल मुकाबले के पहले बांधा समां, झूठ उठे दर्शक, मैच के पहले बना दिया माहौल
इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स मुकाबले से पहले पंजाबी पॉप सिंगर मीका सिंह ने अपनी गायकी से समा बांध दिया। स्टेडियम में प्रवेश करते जैसे ही उन्होंने कम ऑन लखनऊ पुकारा तो दर्शकों के शोर से स्टेडियम गूंज उठा। मीका सिंह ने अपने सुपरहिट गीत सुना कर धमाकेदार प्रस्तुति दी और दर्शकों को अपने गानों पर थिरकने को मजबूर कर दिया। हजारों वॉट के स्पीकर पर गूंज रहे गीतों ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया। रथ पर सवार मीका सिंह ने सबसे पहले दमादम मस्त कलंदर गीत से प्रस्तुति शुरू की। उनके आकर्षक गीतों के साथ ही स्टेडियम में दर्शक दीर्घा के ऊपर लगी लाइटों साथ मैदान में बनाई गई बाउंड्रीवाल जगमगा उठी। दमादम मस्त कलंदर के बाद मीका ने जब 'मौजा ही मौजा' गाया तो दर्शक भी उनके सुर में सुर मिलाते नजर आए। इसके बाद 'सावन में लग गई आग' और 'कहां चल दी मजनू बना के' गाने के बाद जब 'तैनू में लव करदा' गाया, तो दर्शकों का उत्साह चरम पर दिखा। 'दिल धड़काए, सीटी बजाये ,बीच सड़क में कर के इशारे लड़की आंख मारे' गीत गाकर दर्शकों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। करीब आधे घंटे तक चली प्रस्तुति के दौरान मीका ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपने रथ पर करीब आधे स्टेडियम को कवर किया और मुख्य स्टेज पर अपनी प्रस्तुति से माहौल बना दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:41 IST
Lucknow: मीका सिंह ने आईपीएल मुकाबले के पहले बांधा समां, झूठ उठे दर्शक, मैच के पहले बना दिया माहौल #CityStates #Lucknow #LucknowNews #EkanaStadium #MikaSingh #SubahSamachar