Mike Pompeo: जमाल खशोगी की हत्या का पूर्व विदेश मंत्री ने उड़ाया मजाक, सऊदी युवराज को बताया- सबसे बड़ा नेता
अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो इन दिनों अपनी किताब को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी किताब में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। दरअसल उन्होंने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या मामले में अपने ही देश के मीडिया का मजाक उड़ाया है और उनकी आलोचना की है। माइक पोम्पियो ने अपनी किताब में सऊदी के मौजूदा युवराज मोहम्मद बिन सलमान की भी जमकर तारीफ की है और उन्हें मौजूदा दौर के सबसे बड़े नेताओं में से एक बताया है। बता दें कि सऊदी अरब मूल के अमेरिकी पत्रकार जमाल खशोगी की तुर्की में दूतावास से अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उनकी हत्या का आरोप सऊदी अरब की सरकार पर लगा था। इसे लेकर पूरी दुनिया में खूब हंगामा हुआ था और सऊदी सरकार पश्चिमी देशों के निशाने पर आ गई थी। अब माइक पोम्पियो ने अपनी किताब 'नेवर गिव एन इंचः फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव' में खुलासा किया है कि 'जमाल खशोगी हत्याकांड के बाद सऊदी अरब का दौरा कर मैंने एक तरह से अमेरिकी मीडिया जैसे द वॉशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य की बिल्कुल परवाह नहीं की थी। उन्होने कहा कि मीडिया को सच्चाई की समझ नहीं है और बेवजह हंगामा करता रहता है।' माइक पोम्पियो ने लिखा है कि 'जमाल खशोगी के साथ हुई निर्ममता, अस्वीकार्य, भयानक, चिंताजनक, वहशी और गैरकानूनी थी लेकिन मुझे इससे कोई आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि मैं जानता हूं कि वहा पर ऐसा होना एक सामान्य बात है।' माइक पोम्पियो ने जमाल खशोगी पर भी तंज कसा और उनके पत्रकार होने पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा किया। पोम्पियो ने लिखा कि 'अमेरिका मीडिया ने जमाल खशोगी को शहीद बना डाला, जो सऊदी के शाही परिवार की बहादुरी से आलोचना करते हुए मारा गया।' डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका के विदेश मंत्री रहे माइक पोम्पियो ने अपनी किताब में सऊदी के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि 'सऊदी के युवराज मोहम्मद बिन सलमान एक सुधारवादी नेता हैं, जो आज के समय के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। वह वैश्विक मंच पर एक ऐतिहासिक नेता हैं।' वहीं जमाल खशोगी की हत्या और अमेरिकी मीडिया का मजाक उड़ाने के बाद पूर्व विदेश मंत्री अमेरिका में लोगों के निशाने पर आ गए हैं। जमाल खशोगी की मंगेतर ने पोम्पियो के दावों की आलोचना करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि जिस व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई, उसके बारे में पोम्पियो ने बिल्कुल भी इज्जत और मानवता से नहीं बात की। द वॉशिंगटन पोस्ट के संपादक और सीईओ ने भी पोम्पियो की आलोचना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 08:53 IST
Mike Pompeo: जमाल खशोगी की हत्या का पूर्व विदेश मंत्री ने उड़ाया मजाक, सऊदी युवराज को बताया- सबसे बड़ा नेता #World #International #MikePompeo #America #UsSecretaryOfState #JamalKhashoggi #SaudiArabia #MohammadBinSalman #SubahSamachar