Rajouri News: एडीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी राजोरी। एक जनवरी को ढांगरी में आतंकियों द्वारा सामूहिक हत्याकांड कर सात हिंदुओं को मौत के घाट उतारने के मामले को सुलझाने के पुलिस बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है। इसके चलते एडीजीपी मुकेश सिंह ने राजोेरी में डेरा डाल दिया है। पुलिस के डीजीपी ने कश्मीर घाटी में पत्रकारों को भी इस संबंध में पुख्ता सूचना होने की बात कही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद एडीजीपी मुकेश सिंह पहले राजोरी के कालाकोट सब डिवीजन के नारला क्षेत्र का दौरा किया। उसके बाद राजोेरी पहुंचे और पुलिस लाइन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। सूत्रों के अनुसार एडीजीपी मुकेश की बैठक में एसएसपी मोहम्मद असलम, डीआईजी डॉ. हसीब मुग़ल, एएसपी, एएसपी नौशेरा, विभिन्न सब डिवीजनोें के एसडीपीओ, थानों के एसएचओ आदि मौजूद रहे। जहां गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार ढांगरी में हुए आतंकी हमले को सुलझाने में पुलिस बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है, जिसकी पुष्टि डीजीपी दिलबाग सिंह ने कश्मीर घाटी में पत्रकारोें को दिए साक्षात्कार में भी कही। कहा कि पुलिस बहुत जल्द ढांगरी आतंकी हमले का पर्दाफाश करेगी। याद रहे कि 1 जनवरी की शाम को ढांगरी में आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करके 4 हिंदुओं को मौत के घाट उतारा था, जबकि 2 जनवरी की सुबह आईडी धमाके में दो मासूम बच्चों की जान गई थी, और दर्जन के करीब लोग घायल हुए थे। उसके बाद इस संवेदनशील मामले को सुलझाने के लिए राजोरी पुलिस ने 60 के करीब लोगों को हिरासत में भी लिया। उनसे पूछताछ की और उनमें से कई संदिग्ध अभी भी पुलिस हिरासत में हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 22:37 IST
Rajouri News: एडीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक #MikitensiNewsInRajouri #SubahSamachar