Narmadapuram News: ट्रेन से गिरकर मिलिट्री जवान घायल, भोपाल सैनिक अस्पताल में कराया गया भर्ती
नासिक से जबलपुर जाते समय डीएससी (मिलिट्री) के जवान भूपेंद्र पुन नर्मदापुरम के सोहागपुर के पास ट्रेन से गिर गए। इस दौरान वे पटरी के बीच में आ गए। वो कहावत जाको राखे साइयां मार सके न कोय जवान के लिए कारगर सिद्ध हुई। पूर्व सैनिकों के द्वारा संचालित समिति के सदस्यों के द्वारा घायल सैनिक को भोपाल सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रेलवे के द्वारा ट्रेन से गिरने की सूचना पूर्व सैनिकों के द्वारा बनाई गई सर्वोपरि कल्याण समिति के सदस्य नीलम पटेल को दी। उन्होंने समिति अध्यक्ष निर्मल राजपूत और उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राणा को घटना की जानकारी दी। सतत्काल मौके पर पहुंचकर घायल जवान को नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय लाए, जहां इलाज के अभाव में कल्याण समिति के सदस्य किशोर धड़ौरे एवं सुनील बर्दिया के द्वारा घायल जवान को भोपाल स्थित सैनिक अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों के द्वारा जवान की हालत खतरे से बाहर बताई गई। रात में गिरे जवान के ऊपर से लगभग तीन से चार ट्रेनें भी निकल गई, लेकिन वो कहावत यहां चरितार्थ होती है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय। फिलहाल जवान का इलाज भोपाल सैनिक अस्पताल में जारी है। ये भी पढ़ें:गणेश स्थापना से पहले दर्दनाक हादसा, 15 फीट कीभारी भरकम प्रतिमा के नीचे दबने से युवक की मौत इस संबंध में अध्यक्ष सर्वोपरि कल्याण समिति (पूर्व सैनिक) निर्मल सिंह राजपूत ने बताया कि ट्रेन ने सफर के दौरान मिलिट्री के एक जवान गिर गया। जवान पटरी के बीचों बीच घायल अवस्था ने पड़े रहे।रेलवे द्वारा जवान को सोहागपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन जवान को जो उपचार मिलना था वह नहीं मिला। हमारी समिति द्वारा अस्पताल ने एम्बुलेंस की व्यवस्था के जवान को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर कराया गया। समय रहते अगर जवान को भोपाल नहीं पहुंचाया जाता तो मरीज को जान से हाथ धोना पढ़ता। डॉक्टर के अनुसार जवान की स्थिति खतरे से बाहर है। भोपाल में घायल जवान का उपचार मिलिट्री अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 19:14 IST
Narmadapuram News: ट्रेन से गिरकर मिलिट्री जवान घायल, भोपाल सैनिक अस्पताल में कराया गया भर्ती #CityStates #MadhyaPradesh #Narmadapuram #NarmadapuramTrainAccident #MilitaryJawanFellFromTheTrain #BhupendraPunInjured #BhopalSainikHospitalAdmission #SubahSamachar