Aligarh News: दूध व्यापारी की गोली लगने से मौत, हमलावर दोनों साथी गिरफ्तार, भेजे जेल

अलीगढ़ में मडराक क्षेत्र के गांव सिखरना में सोमवार दोपहर दूध विक्रेता को उसके दोस्तों ने घर से ले जाकर गोली मारने की घटना में घायल दूध विक्रेता की मौत हो गई। उसे तड़के जेएन मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित किया गया। इधर, गिरफ्तार दोनों साथियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। गांव सिखरना का 20 वर्षीय राजुल पुत्र अरविंद, तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह दूध का व्यापार करता था। सोमवार दोपहर उसे घर से दो दोस्त बाइक पर बैठाकर ले गए और गांव के बाहर उसमें दो गोली मारीं। कनपटी में गोली लगने से घायल राजुल को मंगलवार तड़के जेएन मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया। मामले में राजुल के पिता अरविंद ने गांव के अंकित व विकास आदि को नामजद किया था। सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए अंकित व विकास को जेल भेज दिया गया है। मुकदमा हत्या में तरमीम किया गया है। मामले में दो-तीन अन्य नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इस मामले में मोबाइल व युवती से जुड़ा विवाद सामने आ रहा है। गिरफ्तार अंकित पर हत्या सहित 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पिछले दिनों डीएस कॉलेज पर फायरिंग मामले में वह जेल गया था और हाल ही में छूटा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 21:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: दूध व्यापारी की गोली लगने से मौत, हमलावर दोनों साथी गिरफ्तार, भेजे जेल #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #MilkTraderShotDead #AttackersArrested #AligarhNews #AligarhPolice #AligarhCrimeNews #SubahSamachar