एक्सप्रेसवे पर पलटी मिल्क वेन, परिचालक घायल
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। परतापुर के मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर मोदीनगर के भोजपुर से दूध सप्लाई करने मेरठ आ रही एक मिल्क वेन तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मिल्कवैन का परिचालक सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने घायल को उपचार के लिए भेजा। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई। सरधना निवासी चालक मोनू और परिचालक सौरभ भोजपुर मोदीनगर से मेरठ में दूध की सप्लाई करते हैं। बृहस्पतिवार सुबह मोनू और सौरभ मिल्क वेन लेकर मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे से होते हुए कंकरखेडा आ रहे थे। एक्सप्रेसवे के तीव्र मोड़ पर तेज गति होने के कारण उनकी मिल्क वेन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में गाड़ी पलटने के कारण परिचालक सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य वाहन चालकों ने घटना के बारे में एक्सप्रेसवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग की टीम ने घायल परिचालक सौरभ को उपचार के लिए भेजा। मामूली रूप से चोटिल चालक मोनू का निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। हादसे के दौरान एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि हादसे में एक युवक घायल हुआ था, उसे उपचार दिला दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:47 IST
एक्सप्रेसवे पर पलटी मिल्क वेन, परिचालक घायल #MilkVanOverturnsOnExpressway #OperatorInjured #SubahSamachar