Poonch News: मनकोट में मिनी डिजिटल स्टूडियो का उद्घाटन

पुंछ। शिक्षा में प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शिक्षा विभाग अकांक्षी ब्लॉक मनकोट के सरकारी मिडिल स्कूल धराटी और मिडिल स्कूल नाढ़ बलनोई में दो मिनी डिजिटल स्टूडियो का जिला विकास उपायुक्त विकास कुंडल ने उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य शिक्षण कर्मचारियों की कमी को दूर करना और डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को बढ़ाना है। वर्चुअल कियोस्क ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में काम कर सकता है। इससे दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान हो सकेगा। यह हस्तक्षेप छात्रों के लिए निर्बाध सीखने के अवसर सुनिश्चित करेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Poonch News: मनकोट में मिनी डिजिटल स्टूडियो का उद्घाटन #MiniDigitalStudioInauguratedInMankot #SubahSamachar