Kasganj Weather News: मौसम का बिगड़ा मिजाज, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, घने बादल देख किसान चिंतित
कासगंज में शनिवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। इसके चलते शनिवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली, जिससे लोग ठिठुरे नजर आए। आसमान पूरे दिन बादल के साथ धुंध छाई रही। न्यूनतम पारे में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इस तरह से शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकार्ड किया गया। जबकि अधिकतम पारा 15 डिग्री तक ही पहुंच सका। आने वाले दिनों में पारा और नीचे आने की उम्मीद जताई जा रही है। बीते दो दिन धूप निकलने पर मौसम में कुछ राहत महसूस की जा रही थी, लेकिन शनिवर को मौसम ने करवट बदल लिया। सुबह से ही आसामन में बादल व धुंध छाई रही जिससे सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। मौसम में काफी ठंडक बढ़ गई। लोग ठंड से लोग ठिठुराने लगे। जिसका असर सुबह के समय मार्गों पर देखा गया। देर से लोग घरों से बाहर निकले। दोपहर तीन बजे सूर्यदेव ने दर्शन तो दिए, लेकिन चमक फीकी रहने से धूप नहीं निकली। दोपहर के समय शीतल हवाएं शरीर में चुभन का अहसास कराने लगी। कुछ देर दर्शन देने के बाद सूर्यदेव बादलों की ओट में छिप गए। अधिकतम पारा 15 डिग्री तक ही पहुंच सका। इसके बाद पारा नीचे गिरने लगा और ठंड बढ़ गई। रात के समय मौसम में काफी ठंड रही। मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड और बढने की संभावना है। जिससे लोगों की दिक्कतें बढने की संभावना है। मौसम का मिजाज देख किसान चिंतित मौसम का बदला मिजाज देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। किसान को डर सता रहा है कि यादि इस बीच बारिश हो गई तो इसका असर फसल पर पड़ेगा। सबसे अधिक चिंतित आलू, सरसों और मटर की फसल की बुवाई करने वाले किसान नजर आए। किसान रामवीर का कहना है कि मौसम का मिजाज जिस तरह से बिगड़ रहा है उससे चिंता बढ़ी है। यदि बारिश हो गई तो गेहूं को छोड़कर अन्य फसलों को काफी नुकसान होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 19:57 IST
Kasganj Weather News: मौसम का बिगड़ा मिजाज, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, घने बादल देख किसान चिंतित #CityStates #Kasganj #Agra #KasganjWeather #SubahSamachar