माघ मेला : माघ मेला क्षेत्र में पहुंचे मंत्री एके शर्मा, बोले- संतों और कल्पवासियों को न हो कोई दिक्कत
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बृहस्पतिवार को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से पहले माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि साधु-संतों, कल्पवासियों को किसी भी तरह की असुविधा न होने पाए। उन्होंने स्नान घाटों का निरीक्षण भी किया। मेला प्राधिकरण स्थित आईट्रिपलसी के सभागार में नगर विकास मंत्री ने पौष पूर्णिमा समेत अन्य स्नान पर्वों की तैयारियों की विभागवार जानकारी ली। साथ ही स्वच्छता,सुरक्षा और सेवा का मंत्र दिया। मंत्री ने कहा कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, साधु-संतों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने मेला क्षेत्र में साफ.-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 00:17 IST
माघ मेला : माघ मेला क्षेत्र में पहुंचे मंत्री एके शर्मा, बोले- संतों और कल्पवासियों को न हो कोई दिक्कत #CityStates #Prayagraj #MaghMela2023 #MaghMelaPrayagraj2023 #MaghMela2023Date #SubahSamachar