मंत्री बेबी रानी मौर्य: 'आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती में गड़बड़ी की होगी जांच, दोषियों को मिलेगा कठोर दंड
महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि प्रदेश में 22 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती हुई है। इसमें मिल रही गड़बड़ी की शिकायत पर जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने अमेरिका में श्रीराम को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनकी मां ने रामायण पढ़ी होती तो राम के बारे में जानते। सपा पर दलित विरोधी होने का आरोप भी लगाया। कहा कि भाजपा दलित विरोधी नहीं है। उन्होंने मायावती की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी दलित महिला को मुख्यमंत्री बनाने का काम बीजेपी ने किया । देश के सर्वोच्च पद पर दलित आदिवासी महिला को बैठाने का काम भी भाजपा ने किया। बेटियां ही बनाएंगी भारत को विश्वगुरु शिक्षा से वंचित न रह जाए कोई भी बेटी—इसी संकल्प के साथ पंचायत भवन सभागार में शनिवार को निर्धन एवं जरूरतमंद बालिकाओं के लिए शैक्षणिक फीस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य रहीं। उन्होंने ट्रस्ट सदस्यों के साथ मिलकर करीब 200 बालिकाओं को शैक्षणिक फीस के चेक वितरित किए मंत्री मौर्य ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। हमें उनके आत्मविश्वास को मजबूत कर शिक्षा का संबल देना होगा। भारत के विश्वगुरु बनने का सपना बेटियां ही पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न शहरों में 500 कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जा रहे हैं। साथ ही 22,000 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती भी की जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं और महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। इस मौके पर मंत्री ने विभाग की ओर से 20 गर्भवती महिलाओं को पोषाहार किट भी वितरित किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:00 IST
मंत्री बेबी रानी मौर्य: 'आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती में गड़बड़ी की होगी जांच, दोषियों को मिलेगा कठोर दंड #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MinisterBabyRaniMaurya #UpAnganwadiWorkers #AnganwadiRecruitmentUp #RecruitmentIrregularities #UpNews #UpMinister #SubahSamachar