Agra News: मंत्री ने विश्वकप विजेता प्राची पचौरी का किया सम्मान

आगरा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने रविवार को विश्वकप विजेता प्राची पचौरी के रुई की मंडी शाहगंज स्थित निवास पर पहुंच कर उनका और परिजन का सम्मान किया। मंत्री ने कहा कि भारत की नारी शक्ति का डंका रोल बॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी देखने को मिला है। दुबई में आयोजित सातवें रोल बॉल वर्ल्ड कप 2025 में प्राची ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम विश्व में रोशन किया। इस दौरान रमाशंकर त्यागी, सुनील करमचंदानी, अनीता खरे, उमेश पेरवानी, राधा रानी, डाॅ. दिग्विजय पचौरी, साधना पचौरी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: मंत्री ने विश्वकप विजेता प्राची पचौरी का किया सम्मान #MinisterFelicitatesWorldCupWinnerPrachiPachauri #SubahSamachar