Kaithal News: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का ट्विटर अकाउंट हैक

कैथल। जिले में कलायत से भाजपा विधायक एवं हरियाणा में महिला एवं बाल कल्याण राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुक्रवार रात को हैकर्स ने हैक कर लिया। राज्यमंत्री ने रात को नौ बजकर 43 मिनट पर फेसबुक अकाउंट पर की पोस्ट से यह जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने बताया कि आपको सूचित कियाजाता है कि मेरा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट एट द रेट कएमएलईएसएचडीएचएएनडीए1 हैक हो गया है। अगर मेरे अकाउंट से कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट और किसी व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार का मैसेज द्वारा संपर्क करने की कोशिश की जाए तो कृपा उसे इग्नोर करें। राज्यमंत्री ने अंतिम ट्वीट शुक्त्रस्वार को ही किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के निधन पर शोक प्रकट कर कहा था कि मोदी की माताजी हीराबेन मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। अत्यंत कठिन एवं संघर्ष पूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार उन्होंने अपने परिवार को दिए, वो हम सभी के लिए प्रेरणा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का ट्विटर अकाउंट हैक #Kaithal #CyberCrime #KaithalNews #Tweet #SubahSamachar