Agra: अवैध स्टैंडों पर बसों का रहा जमावड़ा...प्रभारी मंत्री के आदेश भी हवा में, हाईवे पर नहीं उतरे अधिकारी
जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि हाईवे पर किसी अवैध बस स्टैंड पर बसें नहीं रोकी जाएं। यदि कोई बस रुके तो उसे सीज किया जाए। हालांकि, मंत्री का यह आदेश शनिवार को ही हवा हो गया। रामबाग, वाटरवर्क्स चौराहा, अबुल उलाह कट, भगवान टॉकीज चौराहा और आईएसबीटी के बाहर अवैध स्टैंड पर दिनभर बस रोककर चालक-परिचालक सवारियां बैठाते रहे। इससे जाम लगा रहा और वाहन चालकों को परेशानी हुई। जिम्मेदार अधिकारी भी सड़क पर उतरकर मंत्री के आदेश का पालन कराने के लिए प्रतिबद्ध नहीं दिखे। शहर में 15 दिन में हाईवे पर अवैध बस स्टैंड के कारण हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो चुकी है। बीते वर्ष भी ऐसे कई हादसे हुए थे। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर शुक्रवार को समीक्षा बैठक में पर्यटन मंत्री ने पुलिस, आरटीओ और रोडवेज के अधिकारियों को आदेश दिए थे कि हाईवे पर चिह्नित स्थानों के अलावा यदि कहीं बस रोकी जाए तो कार्रवाई करें। उन्होंने रामबाग, वाटरवर्क्स चौराहा, अबुल उलाह कट, भगवान टॉकीज चौराहा जैसे अवैध बस स्टैंडों का जिक्र भी किया था। शनिवार को अमर उजाला ने मंत्री के आदेश के अनुपालन को लेकर पड़ताल की तो हालात रोज से भी ज्यादा बदतर नजर आए। सुबह से लेकर शाम तक सभी अवैध स्टैंडों पर बसों की लाइन लगी रही। चालक और परिचालक आदेशों को हवा में उड़ाते हुए सवारियों को बुलाकर बैठाते रहे। आईएसबीटी के बाहर सुबह 11 बजे हाईवे पर बसें खड़ी होने से कार निकालना भी मुश्किल था। आईएसबीटी फ्लाइओवर के नीचे नोएडा जाने वाली बसें खड़ी होने से सर्विस रोड पर वाहनों की कतार लगी थी। भगवान टाॅकीज चौराहा पर दोनों ओर सर्विस रोड पर हरियाणा रोडवेज की बसें रोककर सवारियां को उतारा जा रहा था। ऑटो चालक बस से उतरी सवारियों के पीछे भाग रहे थे। इसके चलते दोनों ओर जाम लग रहा था। अबुल उलाह कट पर पुलिस की बैरिकेडिंग के पास आठ बसें लाइन से खड़ी थीं। परिचालक आवाज लगाकर अलीगढ़, एटा, मैनपुरी और फिरोजाबाद की सवारियां बुला रहे थे। पानी और खाने का सामान लेकर अवैध वेंडर घूम रहे थे। इससे अन्य वाहन चालकों को वाहन निकालने में काफी परेशानी हो रही थी। यही हाल वाटरवर्क्स चौराहे पर देखने को मिला। रामबाग फ्लाईओवर पर बसों की वजह से आधा किमी. से अधिक लंबा जाम लग गया। दिनभर किसी विभाग ने बस चालकों पर कार्रवाई की जहमत नहीं की। सोशल मीडिया पर एडवाइजरी के पोस्टर घूमते रहे। काउंसलिंग और कागजी निरीक्षण होते रहे। आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि हाईवे पर बस न रोकें इसके लिए आईएसबीटी पर चालक-परिचालकों की काउंसलिंग की गई है। बाहर से आने वाली गाड़ियों के चालक-परिचालकों को जानकारी देने के लिए अन्य डिपो को भी सूचना दी गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 09:44 IST
Agra: अवैध स्टैंडों पर बसों का रहा जमावड़ा...प्रभारी मंत्री के आदेश भी हवा में, हाईवे पर नहीं उतरे अधिकारी #CityStates #Agra #UttarPradesh #IllegalBusStandsAgra #MinisterJayveerSinghOrders #HighwayBusStopping #RambaghWaterworksTrafficJam #BhagwanTalkiesCrossing #IsbtAgra #RoadwaysNegligence #SubahSamachar
