Minneapolis Shooting: अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी से दहशत; घरेलू आतंकवाद-घृणा अपराध के एंगल पर जांच कर रही FBI

अमेरिका के बुधवार को मिनियापोलिस शहर में एक कैथोलिक चर्च में हुई गोलीबारी की घटना के चलते लोगों में डर का माहौल है। ये घटना उस समय हुआ जबबच्चे स्कूल की प्रार्थना में शामिल थे। हमलावरने चर्च की खिड़कियों के रास्ते राइफल से गोलियां चलाईं, जिसमें दो बच्चों (8 और 10 साल) की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि हमलावर ने बाद में खुद को गोली मार ली। ऐसे में अब इस घटना की जांच तेज हो गई है। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने मामले मेंकहा कि इस घटना को आतंकवादी हमले और कैथोलिक समुदाय के खिलाफ नफरत के अपराध के रूप में जांचा जा रहा है। 20 साल का था हमलावर मिनियापोलिस पुलिस प्रमुख ब्रायन ओहारा के ताजा बयान के अनुसारअकेलेहमला करने वाला हमलावरजो 20 साल की उम्र का थाउसके ऊपरकोई बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। उसका नाम रॉबिन वेस्टमैन बताया गया है। हमलावर ने चर्च के कुछ दरवाजों को लकड़ी से बंद किया था और वहां एक धुआं बम भी मिला, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं। बता दें कि हमले के दौरान बच्चे एक बच्चे का अनोखा हौसला भी देखने को मिला।पांचवीं कक्षा के छात्र वेस्टन हाल्सने ने बताया कि वह डर के मारे प्यू (बेंच) के नीचे छिप गया और उसका दोस्त उसे बचाने के लिए उस पर लेट गया। उसका दोस्त घायल हो गया, लेकिन अब ठीक है। वेस्टन ने कहा कि वह घायल बच्चों और बड़ों के लिए प्रार्थना कर रहा है। ये भी पढ़ें:-US School shooting: अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, शूटर समेत तीन की मौत, लगभग 17 लोग घायल हमले के बाद लोगों में बढ़ी चिंता वहीं मामले में मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने कहा कि यह घटना बच्चों के परिवारों और पूरे शहर के लिए बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे प्रार्थना कर रहे थे, केवल प्रार्थना की बात न करें।पास में रहने वाले बिल बिएनमैन ने बताया कि उन्होंने करीब चार मिनट तक 50 गोलियों की आवाज सुनी। मिनियापोलिस में24 घंटे में गोलीबारी की चौथी घटना गौरतलब है कि मिनियापोलिस में 24 घंटे से भी कम समय में यह चौथी गोलीबारी की घटना है। मंगलवार दोपहर से मिनियापोलिस में तीन अन्य अलग-अलग गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं। मंगलवार दोपहर लगभग 1:30 बजे शहर के फिलिप्स इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह घायल हो गए थे। ये भी पढ़ें:-Gaza Attack: गाजा की एकमात्र कैथोलिक चर्च पर एयरस्ट्राइक, पादरी भी हुए घायल; इस्राइल का हाथ होने की आशंका क्या कहा था मिनियापोलिस पुलिस प्रमुख ने इससे पहले मिनियापोलिस के पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ'हारा ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि यह हिंसा की एक बेहद परेशान करने वाली घटना थी। मंगलवार दोपहर तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई थी। इसके बाद मंगलवार रात लगभग 8 बजे शहर में दूसरी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया था। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 2 बजे तीसरी गोलीबारी की घटना हई। जिसमें एक और व्यक्ति की मौत हो गई। अभी तक ऐसे संकेत नहीं मिली हैं कि गोलीबारी की घटनाओं का आपस में कोई संबंध है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 05:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Minneapolis Shooting: अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी से दहशत; घरेलू आतंकवाद-घृणा अपराध के एंगल पर जांच कर रही FBI #World #International #ShootingInMinneapolis #ShootingInCatholicChurch #ShootingInAmerica #ShootingNews #ShootingInAmericanSchool #KashPatel #Fbi #SubahSamachar