UP: शादी की जिद पर अड़ी थी नाबालिग... पहले समझाया, न मानी तो किया कत्ल; बाप बोला- घर में मत जाना, उसे मार दिया
शाहजहांपुर में झूठी शान के लिए पिता ने अपनी ही बेटी का गला काट दिया। दिल्ली के युवक से बेटी के प्रेम प्रसंग का पता चलने पर पिता ने पहले समझाया, फिर धमकाया भी मगर असर न होने पर भयावह कदम उठा लिया। पुलिस के अनुसार, किशोरी अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। पिता ने फोन पर बात करते पकड़ा तो समझाया। बेटी ने पलटकर जवाब दे दिया तो धारदार हथियार से गले पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। करीब डेढ़ साल पहले सुनैना गांव में दसवीं में पढ़ती थी। तभी उसकी दोस्ती एक लड़के से हो गई थी। जानकारी में आने पर पिता भूपेंद्र परिवार समेत दिल्ली चला गया था। वहां राजमिस्त्री का काम करने लगा। वह सुबह काम पर निकल जाता था। उसकी गैरमौजूदगी में बेटी किसी युवक के संपर्क में आ गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 08:20 IST
UP: शादी की जिद पर अड़ी थी नाबालिग... पहले समझाया, न मानी तो किया कत्ल; बाप बोला- घर में मत जाना, उसे मार दिया #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #UttarPradesh #OwnerKilling #ShahjahanpurMurder #MurderInShahjahanpur #SubahSamachar