Human Sacrifice: धनवान बनने के लिए नौ साल के बच्चे का सिर काट कर दी बलि, शरीर के किए कई टुकड़े, तीन गिरफ्तार
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली में मानव बलि का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि धनवान बनने की चाह में आरोपियों ने पहले नौ साल के लड़के का अपहरण किया और फिर बच्चे का सिर काट कर उसकी बलि दे दी। आरोपियों ने बाद में शरीर के कई टुकड़े कर दिए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस क्रूर अपराध की गहनता से जांच की जा रही है। बताया गया है कि पिछले सप्ताह पड़ोसी राज्य गुजरात के वलसाड जिले के वापी में एक नहर के पास सिर कटा शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और एक किशोर लड़के को हिरासत में लिया।पुलिस ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के दादरा और नगर हवेली जिले के सयाली गांव से नौ वर्षीय लड़का 29 दिसंबर को लापता हो गया था, जिसके बाद 30 दिसंबर को सिलवासा पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 17:59 IST
Human Sacrifice: धनवान बनने के लिए नौ साल के बच्चे का सिर काट कर दी बलि, शरीर के किए कई टुकड़े, तीन गिरफ्तार #IndiaNews #National #MinorBoyBeheaded #DadraAndNagarHaveli #SubahSamachar