UP: कत्ल कर किशोर की लाश के किए छह टुकड़े, अलग-अलग मिले सिर और हाथ-पैर, बर्बरता से काटा; देखकर कांप गए लोग
पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिथरा में रंजिश को लेकर किशोर का अपहरण कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को छह टुकड़ों में उसका शव बोरे में बंद मिला। पुलिस ने शनिवार को नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त बांका और एक बाइक भी बरामद की गई है। तीनों को जेल भेज दिया गया। रामबहादुर का पुत्र पूरनलाल उर्फ सागर (16) 10 मार्च की रात 11 बजे घर से कुछ दूरी पर झोंपड़ी में सो रहे पिता को देखने गया था। इसके बाद वह लापता हो गया। कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों ने 12 मार्च को न्यूरिया थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 14 मार्च को दोपहर 12 बजे न्यूरिया के मंडरिया गांव स्थित रोहतनिया पुल के नीचे उसका शव बोरे में बंद मिला। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट ने भी साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 14:48 IST
UP: कत्ल कर किशोर की लाश के किए छह टुकड़े, अलग-अलग मिले सिर और हाथ-पैर, बर्बरता से काटा; देखकर कांप गए लोग #CityStates #Bareilly #Pilibhit #UttarPradesh #PilibhitPolice #PilibhitMurder #MurderInPilibhit #SubahSamachar