Umaria News: बाघ के दांत-नाखून की तस्करी, वन विभाग टीम ने नाबालिग को पकड़ा

उमरिया जिले के रायपुर बीट वन परिक्षेत्र धमोखर में वन विभाग की टीम ने एक नाबालिग को बाघ के दांत और नाखून के अवैध व्यापार की कोशिश करते हुए पकड़ लिया। यह कार्रवाई मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के बाद की गई, जिसके आधार पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को हिरासत में लिया। मामला धमोखर रेंज के चेचारिया बीट के अंतर्गत रायपुर चौराहे का है। जानकारी के अनुसार चेचारिया बीट के डिप्टी रेंजर उमेश वर्मा को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि एक युवक बाघ के अंगों को बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी रेंजर वर्मा ने अपनी टीम के साथ तुरंत कार्रवाई की और बताए गए स्थान पर दबिश दी। मौके पर टीम को एक संदिग्ध लड़का मिला, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से बाघ का एक दांत और एक नाखून बरामद हुआ। बरामद सामग्री की प्रकृति को देखते हुए टीम ने मौके पर ही दस्तावेजों की जांच की। आधार कार्ड की जांच के दौरान यह सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी नाबालिग है। नाबालिग पाए जाने के बाद वन विभाग ने प्रक्रिया के अनुसार धमोखर रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी बालक को सुपुर्द लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग मामले की तहकीकात कर रहा है कि नाबालिग के पास यह अवैध वन्यजीव अंग कैसे पहुंचे और क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है। ये भी पढ़ें-सिंगरौली में जंगल कटाई का मामला AICC तक पहुंचा,घिराली कोल ब्लॉक की जांच के लिए बनी हाई-प्रोफाइल कमेटी वन विभाग का मानना है कि बाघ के दांत और नाखून की तस्करी एक गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में अक्सर संगठित तस्कर मासूम या कमजोर पृष्ठभूमि के किशोरों को इस्तेमाल करते हैं। विभाग इस पहलू की भी जांच कर रहा है कि नाबालिग को किसने यह सामग्री दी थी और वह इसे कहां बेचने वाला था। धमोखर रेंज की टीम का कहना है कि इलाके में वन्यजीव अपराध को रोकने के लिए लगातार निगरानी बढ़ाई गई है। मुखबिर नेटवर्क को भी मजबूत किया गया है, ताकि ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 18:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Umaria News: बाघ के दांत-नाखून की तस्करी, वन विभाग टीम ने नाबालिग को पकड़ा #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Umaria #UmariaDhamohkarRange #RaipurChowraha #MinorSmuggler #TigerToothSmuggling #TigerNailSmuggling #ForestDepartmentUmaria #SubahSamachar