सपनों की रानी निकला 'शानू': लड़की समझ जिससे की बात वो था लड़का, दिल टूटने पर नाबालिग ने दिखाए बागी तेवर
दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में एक नाबालिग ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक के घर पर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि युवक इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर चैट करता था। नाबालिग उससे लड़की समझकर बात करता था, लेकिन जब खुलासा हुआ कि वह युवक है तो नाबालिग ने सबक सिखाने के लिए वारदात को अंजाम दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 19:31 IST
सपनों की रानी निकला 'शानू': लड़की समझ जिससे की बात वो था लड़का, दिल टूटने पर नाबालिग ने दिखाए बागी तेवर #CityStates #Crime #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #CrimeNews #DelhiPolice #Lci1 #SubahSamachar