Gang Rape: नाबालिग से दुष्कर्म, उसने मदद के लिए दोस्त को बुलाया, दोस्त और उसके साथी ने भी बनाया हवस का शिकार
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 14 वर्षीय नाबालिग से पहले उसके फेसबुक फ्रेंड ने झांसे में लेकर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने अपने दोस्त को मदद के लिए बुलाया तो दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर पीड़िता से गैंगरेप को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले दो प्रकरण दर्ज किए हैं। तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मामला छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम को थाना इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी अपने साथी साहिल भलावी के साथ जमुनिया जेठु में कबड्डी स्पर्धा देखने गई थी। लौटते समय अंधेरा हो गया। रास्ते में साहिल की नीयत बिगड़ गई और उसने महावीर ढाना के पास बन रहे मकान में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसे छोड़कर भाग गया। पीड़िता रात भर डरकर के मारे एक पुलिया के नीचे बैठी रही। अगली सुबह यानी 1 जनवरी को जैसे-तैसे उसने अपने दोस्त जितेंद्र टांडेकर को मदद के लिए बुलाया। शाम के वक्त जितेंद्र बताए स्थान पर पहुंचा पर उसके साथ अरुण पवार नामक युवक भी था। दोनों ने मदद के बहाने किशोरी से बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वे भी उसे छोड़कर भाग गए। बाद में पीड़िता अपनी सहेली के घर पहुंची और सारी बात बताई। सहेली ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि साहिल से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। एक दिन पहले ही दोनों मिले थे। पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 16:48 IST
Gang Rape: नाबालिग से दुष्कर्म, उसने मदद के लिए दोस्त को बुलाया, दोस्त और उसके साथी ने भी बनाया हवस का शिकार #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar