Una News: ताया के घर गई नाबालिग लड़की लापता

ऊना। पुलिस थाना बंगाणा के तहत रायपुर में ताया के घर गई एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने लड़की की माता की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लड़की की मां ने शिकायत में पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 02:30 बजे उसकी 16 वर्षीय बेटी अपनी ताई के घर गई थी। महिला ने बताया कि शाम करीब पांच बजे के आसपास उसने अपनी जेठानी को फोन किया तो उसकी बेटी ने फोन उठाया और कहा कि थोड़ी देर में घर लौटेगी। उसके बाद जब अंधेरा होने पर बेटी नहीं लौटी तो उसने अपने पति से कहा कि दोबारा जेठानी को फोन करके पता करें। उन्होंने फोन किया तो जेठानी ने बताया कि आपकी बेटी चली गई है। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर गांव व नजदीकी रिश्तेदारों के घर जाकर उसकी तलाश की लेकिन उनकी बेटी का कोई पता नहीं लगा। महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने हरे रंग का ट्राउजर ओर नीले रंग की जीन्स पहन रखी है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: ताया के घर गई नाबालिग लड़की लापता #MinorGirlGoesMissingAfterGoingToHerMaternalUncle'sHouse #SubahSamachar