Raebareli News: माइनर कटने से 50 बीघा फसल जलमग्न, किसान बेहाल
गदागंज (रायबरेली)। दीनशाह गौरा ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार को माइनर कटने से 50 बीघा फसल जलमग्न हो गई। बुधवार सुबह किसान जब खेत पहुंचे तो फसल पानी से लबालब मिली। सूचना पर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मौके पर पहुंचे। डलमऊ पंप कैनाल से निकली अंबारा मुरैठी माइनर में सोमवार को पानी छोड़ा गया। पूरे भूषण तिवारी गांव के पास नहर की पटरी कटने से आसपास के खेतों में बोई गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। खेत में लगे धान की पुआल तक पानी भर गया। किसान कल्लू पांडेय, विजय पांडेय, भुल्लर, रामसुख मौर्य, अनिल कुमार, जगदीश, रतीपाल, कंधई लाल ने बताया कि लगभग 50 बीघा फसल जलमग्न हुई है। यदि जल्द पानी नहीं सूखा तो फसल खराब हो जाएगी। अवर अभियंता हरीश चंद ने बताया कि किसानों ने सिंचाई करने के लिए कुलाबा तोड़ दिया था। इस वजह से खेतों में पानी भर गया। कटान को बंधवा दिया गया है।नहर कटने के मामले में केसरोहनिया। महावीर का पुरवा मजरे गंगेहरा गुलालगंज के पास 23 दिसंबर को नहर पटरी कटने से 50 बीघा फसल जलमग्न हो गई थी। जांच में पता चला कि इलाहाबाद ब्रांच की पटरी गैस पाइप लाइन डालने के दौरान हुई लापरवाही से कटी थी। हालांकि कटान को बंधवा दिया गया था, लेकिन गलत तरीके पाइप डालने वाली कार्यदायी एजेंसी के मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी गई है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि प्रतापगढ़ सिंचाई खंड के सहायक अभियंता शैलेंद्र भटरिया की तहरीर पर गैस पाइप डालने वाली एजेंसी केपीटीईएल के मनैजर विकास सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
Raebareli News: माइनर कटने से 50 बीघा फसल जलमग्न, किसान बेहाल #Minor #SubahSamachar