Noida News: लाखों के गहने चोरी करने वाला नाबालिग पकड़ा

नई दिल्ली। करोल बाग थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को घर में लाखों की चोरी करने वाले नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से 29.5 हजार भारतीय, 27 हजार इंडोनेशियाई, 620 थाई, 80 यूएस डॉलर व करीब 30 अन्य विदेशी मुद्राएं, एप्पल एयरपॉड्स, सोने के आभूषण व अन्य सामान बरामद किए हैं। जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि नौ सितंबर को करोल बाग थाना पुलिस को चोरी की शिकायत मिली। शिकायतकर्ता ने घर से चोरी होने के बाद घर में काम करने वाले एक किशोर के भागने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिरों की सूचना के आधार पर उसे करोल बाग से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी बहन के साथ घर पर रहता था और उसने कई दिनों तक लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: लाखों के गहने चोरी करने वाला नाबालिग पकड़ा #MinorWhoStoleJewelleryWorthLakhsCaught #SubahSamachar