Mahesh Babu: 'मिराय' में महेश बाबू बने भगवान राम? फिल्म के लीड एक्टर तेजा सज्जा ने दिया जवाब
तेलुगु फिल्म 'मिराय' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। ट्रेलर के आखिरी सीन में भगवान राम को दिखाया गया है। इसके बाद से ही फैंस लगातार इस बात को लेकर सवाल कर रहे थे कि क्या इस फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं महेश बाबू के 'मिराय' में काम करने की अफवाह तेजी से फैली और लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। 'मिराय' में दिखेंगे महेश बाबू पिछले कुछ समय से महेश बाबू को लेकर पौराणिक किरदार निभाने की अटकलें लगती रही हैं। फिल्म 'कल्कि' के समय कहा गया था कि उन्होंने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई है, लेकिन वो खबर झूठी साबित हुई। इसी तरह उनके भांजे अशोक गल्ला की फिल्म देवकीनंदन वासुदेव के दौरान भी महेश बाबू के कैमियो की अफवाहें सामने आई थीं। अब 'मिराय' के ट्रेलर के बाद से एक बार फिर यही अटकलें तेज हो गईं। लेकिन अब फिल्म की टीम का इस पर बयान सामने आया है। View this post on Instagram A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh) यह खबर भी पढ़ें:The Bengal Files:विवेक अग्निहोत्री ने सीएम ममता बनर्जी को भेजा संदेश, बोले- मैं गुनहगार हूं; जो चाहें सजा दें फिल्म की टीम का बयान 'मिराय' के लीड एक्टर तेजा सज्जा ने प्रमोशन के दौरान इस मामले पर सफाई दी। उन्होंने साफ कहा, 'फिल्म में दिखाया गया राम अवतार महेश बाबू नहीं हैं। यह किरदार पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है।' उनके इस बयान के बाद अफवाहों पर विराम लग गया, लेकिन AI के इस्तेमाल को लेकर नई बहस जरूर शुरू हो गई। फिल्म के निर्देशक और स्टारकास्ट इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक घट्टमनेनी ने किया है। तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मांचू मनोज इसमें विलेन के रूप में नजर आएंगे। फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:05 IST
Mahesh Babu: 'मिराय' में महेश बाबू बने भगवान राम? फिल्म के लीड एक्टर तेजा सज्जा ने दिया जवाब #Entertainment #National #MiraiMovie #MiraiTrailer #MaheshBabuMirai #MaheshBabuRamaRole #AiInMiraiMovie #TejaSajjaMirai #ManchuManojVillain #KarthikGhattamaneniDirector #SubahSamachar