Mirzapur Encounter: चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस से एनकाउंटर, गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

चुनार पुलिस ने पतार गांव के जंगल में पिकअप चालक की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के आरोपी को शुक्रवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी। अदलहाट थाना क्षेत्र के बघेड़ी निवासी श्याम सुंदर की तीन दिन पहले चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। शव को चुनार थाना क्षेत्र के पतार के जंगल मे फेंका गया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हत्या के कारणों को जानने का प्रयास किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह हत्यारोपी इनामिया को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। फायर से बचते हुए पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ हत्यारोपी के पैर में गोली मारी। 50 हजार के ईनामी आरोपी अशोक यादव निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार को गिरफ्तार कर कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 12:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mirzapur Encounter: चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस से एनकाउंटर, गिरफ्तार, पैर में लगी गोली #CityStates #Mirzapur #UttarPradesh #MirzapurCrimeNews #MirzapurEncounter #MirzapurNews #SubahSamachar