Flood Alert: मिर्जापुर में चौथी बार आई बाढ़, सड़क पर पानी बहने से गांवों का टूटा संपर्क; नाव के सहारे आवागमन
Flood in Mirzapur:अगस्त में दूसरी बार गुरुवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार कर गया है। एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है। सुबह 8 बजे जलस्तर 76.780 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। दोपहर दो बजे तक जलस्तर 76.840 मीटर तक पहुंच गया। तटवर्ती क्षेत्रों में संपर्क मार्गों पर पानी बढ़ने से आवागमन बंद हो गया है। अब नाव से आवागमन हो रहा है। चौथी बार बाढ़ आने के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हरसिंहपुर और मल्लेपुर के ग्रामीण हैं। इसके पहले तीन बार जब पानी बढ़ा तो प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े दावे किए गए। व्यवस्था से असंतुष्ट होकर इस बार लोग पहले से सचेत हैं। वह घरों से जरूरी सामान लेकर अपने रिश्तेदारों के घर पहुंच गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 23:26 IST
Flood Alert: मिर्जापुर में चौथी बार आई बाढ़, सड़क पर पानी बहने से गांवों का टूटा संपर्क; नाव के सहारे आवागमन #CityStates #Mirzapur #Varanasi #UpFloodNews #FloodAlert #MirzapurNews #LatestNews #SubahSamachar