Alwar News: होटल में तलवारों से लैस हमलावरों का हमला, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना; जानें

अलवर के सदर थाना क्षेत्र के चिकानी इलाके में एक होटल में मारपीट और झगड़े की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना चिकानी पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई, जहां आधा दर्जन से अधिक लोग हाथों में तलवारें लहराते हुए पहुंचे और होटल में खाना खा रहे लोगों पर हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद इस पूरी घटना का वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। पीड़ित सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी, भाई, भाभी और बेटे के साथ राब होटल, चिकानी में खाना खा रहा था। तभी किथूर निवासी रमेश अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक हमला कर दिया। ये भी पढ़ें:शख्स काबाल काटने से नाई ने किया इनकार,जातीय भेदभाव का मामला; दुकानदार सहित दो गिरफ्तार पुलिस कर रही जांच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। हालांकि, अभी तक सिर्फ रमेश का नाम रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, जबकि अन्य हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि फरार हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना के पीछे की असली वजह का भी पता लगाया जाएगा। हमले का मकसद अभी अज्ञात फिलहाल इस हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो गया है कि हमलावर सुरेंद्र और उसके परिवार को निशाना बनाकर आए थे। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 14:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar News: होटल में तलवारों से लैस हमलावरों का हमला, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना; जानें #CityStates #Alwar #Rajasthan #AlwarHindiNews #SubahSamachar