Korba: शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो युवक को पीटा फिर बीच सड़क बाइक में लगाई आग, लोग देखते रहे तमाशा

युवक को शराब के लिए रुपये देने से मना करना महंगा पड़ गया। बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते रहे। हद तो तब हो गई, जब बदमाशों ने पीड़ित की बाइक को आग के हवाले कर दिया। उसकी आंखों के सामने बाइक जलकर राख हो गई। पीड़ित युवक मदद के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन उसे बचाने कोई नहीं पहुंचा। मामले में पुलिस जुर्म दर्ज कर ली है। घटना सिविल लाइन थानांतर्गत अटल चौक गोढ़ी की है। बेनदरकोना में निखिल कुमार बंजारे 22 वर्ष निवास करता है। वह मंगलवार को रात करीब 9.30 बजे अपने दोस्त की बाइक से गया था। वह अटल चौक स्थित राजकुमार महिलोंगे की दुकान के पास बैठा था। इसी दौरान आदिल प्रकाश मार्तंड अपने साथियों के साथ पहुंचा। उसने निखिल से शराब के लिए रुपये की मांग की। निखिल ने रकम देने से मना कर दिया, यह बाद आदिल और उसके साथियों को नागवार गुजरी। उन्होंने निखिल से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान निखिल को जान से मारने की धमकी भी देते रहे। आदिल ने सड़क पर पड़े पत्थर से निखिल के सिर पर हमला कर दिया। उसके हमले में निखिल के सिर पर गंभीर चोटें आईं। हद तो तब हो गई, जब आदिल और उसके साथियों ने सड़क पर खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया। लोग बाइक को धूं-धूं कर जलते देखते रहे। बाइक आग में जलकर खाक हो गई। किसी तरह अपनी जान बचाकर निखिल बाजार चौक पहुंचा। जहां पहुंचते ही वह बेहोश हो गया। उसे परिचितों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां उसका उपचार किया गया। घटना से भयभीत परिजनों ने पीड़ित के साथ थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक को सरेआम पिटाई होती रही। दबंगों ने उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया और लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Korba: शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो युवक को पीटा फिर बीच सड़क बाइक में लगाई आग, लोग देखते रहे तमाशा #CityStates #Korba #KorbaNewsToday #KorbaChhattisgarh #KorbaLatestNewsToday #SubahSamachar