Una News: शरारती तत्वों ने तोड़े गोबिंद सागर झील किनारे रखे बेंच

पर्यटकों को पेश आ रही असुविधा, असामाजिक तत्वों की जल्द होगी पहचानसंवाद न्यूज एजेंसीबुधान (ऊना)। उपमंडल बंगाणा की लठियाणी पंचायत की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए गोबिंदसागर झील के किनारे रखे गए बेंचों को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इन बेंचों को पंचायत ने झील की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए विशेष रूप से रखा गया था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने इन्हें पत्थरों से तोड़कर तहस-नहस कर दिया। पंचायत प्रधान जोगिंद्र शर्मा और उपप्रधान निर्मल सिंह ठाकुर ने कहा कि यह सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की बेहद निंदनीय घटना है। पंचायत के अन्य सदस्य सुरजीत सिंह, राकेश कुमार, अमरजीत कौशल, रीता देवी, लक्ष्मी देवी आदि ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इससे पर्यटकों को असुविधा हो रही है। पंचायत समिति सदस्य जोगिंद्र देव आर्य ने कहा कि इसकी प्राथमिकी पुलिस में दर्ज करवाई जाएगी। पंचायत ने जल्द ही नई बेंचों की व्यवस्था करने की योजना भी बनाई है और इस बार सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: शरारती तत्वों ने तोड़े गोबिंद सागर झील किनारे रखे बेंच #MiscreantsBrokeTheBenchesPlacedOnTheBanksOfGobindSagarLake #SubahSamachar