Una News: स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की संघनेई पुल पर शरारती तत्वों ने तोडी उद्घाटन पट्टिका

इसी महीने 1997 में सीएम बनने के बाद लगाई गई थी उदघाटन पट्टिकाग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ मांगी कड़ी कार्रवाईघटना ने एक बार फिर सरकार और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर खड़े किए सवालसंवाद न्यूज एजेंसी‎घनारी (ऊना)। गगरेट के संघनेई क्षेत्र में शरारती तत्वों ने पुल पर लगी उद्घाटन पट्टिका को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस पुल का 1997 में वीरभद्र सिंह की ओर से मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन पट्टिका इसी महीने उस ऐतिहासिक घटना की याद में लगाई गई थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पट्टिका न केवल पुल के इतिहास का प्रतीक थी, बल्कि लोगों की भावनाओं से भी जुड़ी हुई थी। इस घटना से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें सांस्कृतिक धरोहर और जनभावनाओं का अपमान हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।विशेषज्ञों और प्रबुद्ध वर्ग का कहना है कि यह घटना प्रशासन की संपत्ति सुरक्षा और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है। हैरानी की बात यह है कि इस पुल से उच्च अधिकारी और राजनेता नियमित रूप से गुजरते हैं, लेकिन उद्घाटन पट्टिका पर किसी का ध्यान नहीं जाना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।संघनेई पुल की उद्घाटन पट्टिका को नुकसान पहुंचाना केवल भौतिक क्षति नहीं है, बल्कि यह सामाजिक चेतना और प्रशासनिक जवाबदेही के लिए एक चेतावनी भी है। प्रबुद्ध वर्ग का मानना है कि प्रशासन को त्वरित, पारदर्शी और सख्त कदम उठाकर सांस्कृतिक धरोहरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की संघनेई पुल पर शरारती तत्वों ने तोडी उद्घाटन पट्टिका #MiscreantsBrokeTheInaugurationPlaqueOfLateVirbhadraSinghAtSanghnaiBridge. #SubahSamachar