Kangra News: दिन में खेलकूद, रात को हॉकी-डंडे लेकर स्कूल पहुंचे हुड़दंगी, बुलानी पड़ी पुलिस
धर्मशाला। दिन में खेलकूद के बाद बॉय स्कूल धर्मशाला शनिवार रात को अचानक अफरा-तफरी मच गई। कुछ शरारती तत्व डंडे और हॉकी लेकर स्कूल परिसर में घुस गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा भी हुआ। इससे स्कूल परिसर में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया।जानकारी के अनुसार अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिले भर से करीब 690 छात्र और छात्राएं धर्मशाला पहुंचे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को बॉय स्कूल और कुछ को गर्ल्ज स्कूल में ठहराया गया था। सूत्रों के अनुसार प्रतियोगिता के पहले दिन यानी शुक्रवार को छात्रों में हल्की बहसबाजी भी हुई थी, लेकिन रात के समय बाहरी युवकों के प्रवेश के बाद विवाद बढ़ गया।घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन सक्रिय हुआ और तुरंत पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। शरारती तत्व पुलिस के आने से पहले ही स्कूल परिसर से फरार हो गए। झगड़े के दौरान कुछ छात्र भी डर के कारण आधीर रात को ही अपने घर लौट गए।बॉय स्कूल धर्मशाला के प्रिंसिपल यशपाल मनकोटिया ने बताया कि झगड़े में बाहरी युवकों की भूमिका स्पष्ट थी और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को शांत कराया। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और इस मामले में फिलहाल पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने कहा कि पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर तुरंत टीम भेजी गई और स्थिति नियंत्रण में लाई गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी घटनाओं पर पुलिस और स्कूल प्रशासन कड़ी नजर रखेंगे। स्कूल प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था और सख्ती बढ़ाई जाएगी ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 19:51 IST
Kangra News: दिन में खेलकूद, रात को हॉकी-डंडे लेकर स्कूल पहुंचे हुड़दंगी, बुलानी पड़ी पुलिस #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar