Delhi: स्कूटी से 18 लाख की चांदी लेकर बदमाश हुए चंपत, रिपोर्ट लिखने के नाम पर पीड़ित को भटकाती रही पुलिस

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में शनिवार शाम स्कूटी सवार बदमाशों ने ज्वेलर से रोडरेज के बहाने 18 लाख रुपये की चांदी लूटी और भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन केस दर्ज करने के बजाय उन्हें इधर से उधर टहलाती रही। न्यू उस्मानपुर से पीड़ित को वेलकम थाने भेजा बाद में इधर-उधर दौड़ने के बाद न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित रामरत्न अग्रवाल शाहदरा में रहते हैं। यह अपने पिता पवन अग्रवाल के साथ चांदी का काम काम करते हैं। शनिवार दोपहर रामरत्न अपने दोस्त रोहन के साथ चांदनी चौक चांदी खरीदने गए थे। यहां से 18 लाख रुपये की 11 किलो चांदी खरीदी। रामरत्न ने स्कूटी की डिग्गी में चांदी रख ली और घर के लिए निकल गए। जीटी रोड पर जाम लगा होने के कारण रामरत्न ने स्कूटी को न्यू उस्मानपुर थाने वाली रोड पर मोड़ लिया। इस बीच जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास स्कूटी सवार दो अन्य युवकों ने इनकी स्कूटी को टक्कर मारी और झगड़ने लगे। इस बीच आरोपियों के दो और साथी वहां पहुंच गए। इन लोगों ने रामरत्न की स्कूटी की चाबी निकाल ली। इस बीच लोगों की भीड़ जुट गई। आरोपियों ने इसका फायदा उठाकर डिग्गी से चांदी निकाल ली और भाग गए। चूंकि पीड़ित वेलकम थाना एरिया के रहने वाले थे। इसलिए पुलिस ने उनको वहां भेज दिया। वेलकम थाना पुलिस ने भी घटना न्यू उस्मानपुर की बताकर दोबारा पीड़ित को न्यू उस्मानपुर भेज दिया। बाद में बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रामरत्न की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 05:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: स्कूटी से 18 लाख की चांदी लेकर बदमाश हुए चंपत, रिपोर्ट लिखने के नाम पर पीड़ित को भटकाती रही पुलिस #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #DelhiCrime #DelhiHindiNews #DelhiNewsToday #SubahSamachar