Firozabad News: नगला खंगर में बदमाशों ने आंखों में मिर्च डालकर लूटे 65 हजार रूपये

सिरसागंज। सिरसागंज क्षेत्र के थाना नगला खंगर में पल्सर सवार बदमाशों ने दो युवकों की आंखों में मिर्च डालकर 65 हजार रुपये लूट लिए। मामला थाना नगला खंगर के एसवीआर इंटर कालेज के पास का है। चंद्रभान निवासी भाडरी थाना शिकोहाबाद ग्राम मडवा में खेती के लिए कटर खरीदने जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे एसबीआर इंटर कालेज से करीब 700 मीटर पहले दो पल्सर सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च डाल दी और उसकी जेबों की तलाशी लेने लगे। बदमाशों ने चंद्रभान की जेब में रखे 65हजार लूट लिए और मौके से फरार हो गये। वहीं सूचना पर कुछ ही समय में पुलिस मौके पर पहुंच गयी। चंद्रभान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम मडवा से पुरानी कटर खरीदने जा रहा था। वहीं पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिये सिरसागंज अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अभी मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: नगला खंगर में बदमाशों ने आंखों में मिर्च डालकर लूटे 65 हजार रूपये # #Crime #Loot #FirozabadNews #Sirsaganj #SubahSamachar