UP: बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कैशियर से स्कूटी और 10.70 लाख रुपये लूटे, जमा करने के लिए जा रहे थे बैंक

गाजियाबाद में बैंक में रुपये जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के कैशियर और सेल्समैन से बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी और 10.70 लाख रुपये लूट लिए। स्कूटी लूटकर बदमाश सिहानी चुंगी की ओर भाग गए। मेरठ रोड स्थित डीपीएस कट के पास भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप शुभम ऑटोमोबाइल के नाम से है। पेट्रोल पंप मालिक रतन प्रकाश ने बताया कि पंप कैशियर अर्जुन सिंह निवासी दुहाई गुरुवार दोपहर 10.70 लाख रुपये लेकर मेरठ रोड स्थित आईडीबीआई बैंक में स्कूटी से जमा कराने जा रहा था। अर्जुन ने रुपये स्कूटी की डिग्गी में रख दिए थे। अर्जुन के साथ स्कूटी पर पंप कर्मचारी संजय कुमार निवासी बुलंदशहर भी था। जब अर्जुन श्रीराम पिस्टल कंपनी के पास नमो भारत पिलर नंबर 564-565 के बीच में पहुंचा, तभी उसे ओवरटेक कर बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर रोक लिया और पेट पर तमंचा लगाकर स्कूटी लूटकर ले गए। मौके पर पहुंची सिहानी गेट पुलिस ने जांच करने के साथ ही आसपास के इलाकों में चेकिंग शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि एक बदमाश पहले से ही उनकी रेकी कर रहा था। घटना के बाद तीनों बदमाश मौके से दो बाइक पर भागे हैं। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कैशियर से स्कूटी और 10.70 लाख रुपये लूटे, जमा करने के लिए जा रहे थे बैंक #CityStates #DelhiNcr #Ghaziabad #GhaziabadNews #GhaziabadCrimeNews #RobberyInGhaziabad #PetrolPumpInGhaziabad #RobberyFromPetrolPumpCashier #ShubhamAutomobile #SubahSamachar