Lucknow News: चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बदमाशों ने लूटी कार
लखनऊ। कानपुर के चमनगंज निवासी कैब चालक बसीक अहमद को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दो बदमाश उनकी कार लूट ले गए। घटना 20 सितंबर को हुई। पीड़ित ने शुक्रवार को आईजीआरएस के माध्यम से नाका थाने में केस दर्ज कराया। इंस्पेक्टर नाका श्रीकांत राय के मुताबिक बसीक अहमद अपने साले रफी अहमद की कार चलाते हैं। 20 सितंबर को वह कानपुर से सवारी लेकर लखनऊ पहुुंचे। इसके बाद वह चारबाग मेट्रो स्टेशन पहुंचे और कानपुर के लिए सवारी का इंतजार करने लगे। इस बीच दो युवकों ने कानपुर तक 1200 रुपये में कार बुक की। बसीक के मुताबिक रास्ते में अमौसी एयरपोर्ट से 500 मीटर पहले दोनों ने कार रुकवाई और कोल्ड ड्रिंक लेकर आए। आरोपियों ने उन्हें भी कोल्ड ड्रिंक दी। आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ देर बाद वह बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें उन्नाव के सोहरामऊ में फेंक दिया और उनकी कार लूट ले गए। ग्रामीण ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा और उनके मोबाइल से उनकी पत्नी को सूचना दी। परिजनों ने उनका इलाज कराया। पीड़ित के मुताबिक वे लोग शिकायत लेकर सोहरामऊ पुलिस के पास गए तो पुलिस ने घटना नाका की बताकर टरका दिया। पीड़ित ने नाका पुलिस से शिकायत की तो वह भी टालमटोल करने लगी। अंत में बसीक ने आईजीआरएस पर शिकायत की। इसके बाद शुक्रवार को नाका पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इंस्पेक्टर का कहना है कि चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:42 IST
Lucknow News: चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बदमाशों ने लूटी कार #MiscreantsRobbedTheDriver'sCarByGivingHimAColdDrinkLacedWithIntoxicants #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar