UP: बाइक पर पति के साथ जा रही महिला पर बदमाशों का हमला...लहूलुहान कर लूट ले गए झुमकी, तलाश में जुटी पुलिस
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में सोमवार रात पति के साथ बाइक से घर लौट रही महिला के कानों से बाइक सवार बदमाश झुमकी तोड़कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आगरा के एत्माद्दौला स्थित नारायच निवासी राधारमण सोमवार को अपनी पत्नी मंजू और पुत्री मुस्कान के साथ फरह के गांव दौलतपुर में रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में आए थे। रात नौ बजे बाइक से घर लौट रहे थे। अभी वह रैपुरा जाट पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे, कि पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनकी बाइक को रोकने को बोला। उन्होंने बाइक रोकने के स्थान पर उसकी स्पीड कम कर ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 19:53 IST
UP: बाइक पर पति के साथ जा रही महिला पर बदमाशों का हमला...लहूलुहान कर लूट ले गए झुमकी, तलाश में जुटी पुलिस #CityStates #Mathura #Agra #UpPolice #SubahSamachar