Chamba News: शरारती तत्वों ने कचरे में लगा दी आग, दमघोंटू धुएं से लोग परेशान

चंबा। जिला मुख्यालय स्थित तत्वानी के पास कूड़े के ढेर में आग लगने से उठे दमघोंटू धुएं ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शरारती तत्व आए दिन कचरे में आग भड़का रहे हैं, जिससे क्षेत्र में दमघोंटू माहौल बन रहा है। यही नहीं, नगर परिषद के कर्मचारियों पर भी कचरे में आग लगाने के आरोप लगे हैं। लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि आग लगाने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई हो सके। अनिता देवी, सोनम कुमारी, राज सिंह, सुरेंद्र कुमार और राजीव ने बताया कि कई बार पहले भी इस क्षेत्र में कचरे में आग लगाई जा चुकी है, जिससे उनका रहना दूभर हो जाता है। स्थानीय लोग प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि इस समस्या से स्थायी समाधान मिल सके।नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि अगर कोई कचरे में आग लगाते हुए पकड़ा गया तो उसे एक हजार रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की दिशा में उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 23, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: शरारती तत्वों ने कचरे में लगा दी आग, दमघोंटू धुएं से लोग परेशान #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar