Bhopal Crime: ट्रेन के रुकने और फिर चलने के वक्त यात्रियों को निशाना बना रहे बदमाश, बैग और मोबाइल फोन झपट रहे

चलती ट्रेनों में वारदात करने वाले बदमाश बेलगाम होकर यात्रियों को निशाना बना रहे हैं। जीआरपी और आरपीएफ बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए अभियान तो चला रही है, लेकिन मुहिम का प्रभाव खत्म होते ही बदमाश फिर से वारदातों को अंजाम देने लगते हैं। अपराधियों ने मंगला एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला को निशाना बनाया तथा बैग पार कर दिया। इस बैग में सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे। इसी तरह अन्य ट्रेनों में भी वारदातें हुई हैं। ट्रेन के स्टेशन पर रुकने व फिर से चलने के दौरान बदमााश उसकी धीमी रफ्तार का फायदा उठाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी नंदनी कुमारी शर्मा पिछले दिनों मंगला एक्सप्रेस में अपने पति आशीष शर्मा के साथ कल्याण से आगरा कैंट की यात्रा कर रही थीं। भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले आउटर पर ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई, तभी एक बदमाश उनकी सीट के पास पहुंचा और हैंडबैग छीन लिया। नंदनी कुमार ने शोर मचाया तो उनके पति और अन्य यात्रियों ने बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। लूटे गए बैग में सोने चांदी के जेवर व नगदी 30 हजार रुपये रखे हुए थे। चोरी की अन्य वारदात सोमनाथ एक्सप्रेस में हुई। जीआरपी ने बताया कि नरसिंहपुर निवासी सुदीप रघुवंशी सोमनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में करेली से भोपाल की यात्रा कर रहा था। भोपाल रेलवे स्टेशन आने से करीब पांच मिनट पहले वह ट्रेन के गेट पर खड़ा था। इसी दौरान एक बदमाश ने उसके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकला। लूटे गए मोबाइल की कीमत करीब 14 हजार रुपये बताई गई है। ये भी पढ़ें-रातभर घर-घर दबिश, नींद उड़ी अपराधियों की, सीहोर पुलिस ने कसी नकेल, 141 वारंटी गिरफ्तार ट्रेन धीमी होते ही डंडा मारकर गिराया मोबाइल फोन रुकने व फिर से चलने के दौरान ट्रेन की रफ्तार बेहद धीमी होती है। बदमाश इसी धीमी रफ्तार का फायदा उठाकर यात्रियों का सामान छीन लेते हैं। भोपाल के आनंद नगर में रहने वाला निखिल लोधी भोपाल इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में भोपाल से इंदौर की यात्रा कर रहा था। भोपाल स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद काफी धीमी रफ्तार से चल रही थी। इसी दौरान एक बदमाश ने उसके हाथ पर डंडा मारकर मोबाइल फोन नीचे गिराया और उठाकर भाग निकला। इसी प्रकार भोपाल निवासी मुकेश लोधी श्रीधाम एक्सप्रेस से जबलपुर जाने के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचा था। ओवर ब्रिज पर ट्रेन का इंतजार करते समय वह लेटा हुआ था, तभी उसे नींद लग गई। कुछ देर बाद नींद खुली तो उसका मोबाइल फोन और ब्लूटूथ चोरी हो चुका था। चोरी गए मोबाइल और सामान की कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal Crime: ट्रेन के रुकने और फिर चलने के वक्त यात्रियों को निशाना बना रहे बदमाश, बैग और मोबाइल फोन झपट रहे #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #Train #Chori #Grp #SubahSamachar