दुर्गा शक्ति: स्कूली छात्रा समझ मनचलों ने छेड़ी महिला पुलिसकर्मी, थाने ले जाकर उतारी गई सबकी 'आशिकी'
फरीदाबाद के एनआईटी पांच कन्या विद्यालय के सामने खड़े कुछ मनचलों ने शुक्रवार को सादी वर्दी में खड़ी दो पुलिस कर्मियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवक नहीं जानते थे कि पुलिसकर्मी हैं। युवकों की हरकत देख पुलिस की टीम ने उन्हें धर लिया और थाने ले गई। यहां उनके परिजनों को बुलाकर लाडलों की करतूत बताई गई। आरोपियों के माफी मांगने के बाद पुलिस टीम ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 17:39 IST
दुर्गा शक्ति: स्कूली छात्रा समझ मनचलों ने छेड़ी महिला पुलिसकर्मी, थाने ले जाकर उतारी गई सबकी 'आशिकी' #CityStates #Faridabad #FaridabadPolice #CrimeAgainstWomen #SubahSamachar