Varanasi: ऑटो सवार महिला को झांसा देकर आभूषण समेट ले गए बदमाश, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

वाराणसी के पांडेयपुर चौराहा के पास शनिवार शाम टप्पेबाजों ने महिला को झांसा देकर आभूषण समेट ले गए। सीमा विवाद में कैंट और लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस उलझी रही। थानों का चक्कर काटने के बाद पीड़िता घर लौट गई। आदमपुर थाना अंतर्गत सरैया की रहने वाली तोता देवी के अनुसार वह अपनी बच्ची पीहू के संग हुकुलगंज जाने को निकली थी। पंचकोशी से पांडेयपुर चौराहा पर पहुंची और यहां से हुकुलगंज के लिए ऑटो पकड़ा। महिला के अनुसार दो युवक आए और झांसा देकर सोने की चेन और टॉप्स उतरवा लिए। इस दौरान एक युवक ने पांच सौ रुपये की गड्डी रूमाल में लपेटकर थमाया। युवकों ने कहा कि अभी आकर पैसा ले जाएंगे। इतने में वह आभूषण लेकर फरार हो गए। जब रूमाल खोली तो उसमें कागज था। घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों के अनुसार पांडेयपुर पुलिस चौकी पर गए तो कैंट थाना अंतर्गत का मामला बताते हुए कैंट थाना जाने की नसीहत दी। आखिरकार बगैर तहरीर दिए महिला सरैया लौट गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 21:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: ऑटो सवार महिला को झांसा देकर आभूषण समेट ले गए बदमाश, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #VaranasiLatestNews #SubahSamachar