Delhi: नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से साढ़े पांच लाख के जेवरात ले उड़े बदमाश, बैंक से लेकर घर आते समय हुई वारदात
दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर बदमाश उससे साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात ले उड़े। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। 33 वर्षीय आबिदा परिवार के सीलमपुर इलाके में रहती है। उन्होंने अपने जेवरात करोलबाग स्थित बैंक के लॉकर में रखे हुए थे। शुक्रवार को वह बैंक से जेवरात लेकर घर लौट रही थीं। इस बीच वह ऑटो शास्त्री पार्क उतर गई और पैदल घर जाने लगीं। रास्ते में अचानक उनको हिचकियां आने लगी। तभी एक युवक व महिला ने उसे पीने के लिए पानी दिया। उसे पीते ही आबिदा बेहोश हो गई। आरोपी उसका बैग लेकर भाग गए, जिसमें 4500 रुपये और 11 तोला सोने के जेवरात थे। होश में आने पर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है। कोरोना की जांच के नाम पर बुजुर्ग महिला से ठगी सीलमपुर इलाके में कोरोना जांच के नाम पर बदमाश 65 साल की राजकुमारी नामक बुजुर्ग महिला से जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए। पीड़िता सीलमपुर मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए घर से निकली थीं। इस बीच आरोपी उनको कोरोना जांच के नाम पर प्रीत विहार ले गए। वहां उनके जेवरात उतरवाकर एक बैग में रखवा दिए। इसके बाद जेवरात का बैग लेकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता आगरा से अपने भाई के पास गांधी नगर आई हुई थीं। शुक्रवार को उनको सीलमपुर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना था। वह एक ऑटो में सवार हुई। उसमें पहले से कुछ लोग बैठे हुए थे। वह पीड़िता को कोरोना के नाम पर डराने लगे। बाद में उनके पहने हुए जेवरात लेकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 12:50 IST
Delhi: नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से साढ़े पांच लाख के जेवरात ले उड़े बदमाश, बैंक से लेकर घर आते समय हुई वारदात #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #DelhiCrime #DelhiHindiNews #SubahSamachar