'कौन है मेरे बच्चे का बाप': सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता बोली- DNA की जांच हो, चौथा आरोपी अरेस्ट; तीन की तलाश

Varanasi News: किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के चौथे नाबालिग आरोपी को पुलिस ने मिल्कोपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़िता ने डीएनए जांच की मांग की है। उसने कहा कि वह जानना चाहती है कि आखिर इस बच्चे का बाप काैन है। वहीं, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक पीड़िता या परिजनों ने ऐसा कुछ नहीं कहा है। आगे यदि ऐसी मांग होगी तो डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा, डीएनए टेस्ट भी विवेचना का ही हिस्सा है। चौथा आरोपी पकड़ा गया है, वहीं बाकी तीन बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को मंगलवार को बच्ची पैदा हुई। उसके साथ सात युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। जिसमें से अब तक चार पुलिस की गिरफ्त में हैं और बुधवार को चार आरोपियों को जेल भी भेजा चुका है। पुलिस ने पहले दो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन किशोरी ने सात लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इसके बाद बीते सोमवार को उसने एक बालिका को जन्म दिया। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 23:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'कौन है मेरे बच्चे का बाप': सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता बोली- DNA की जांच हो, चौथा आरोपी अरेस्ट; तीन की तलाश #Crime #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar