Delhi: खुद को पुलिसकर्मी बताकर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, दोस्तों के साथ पार्क में बैठी थी पीड़िता
दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में 13 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर डरा-धमकाकर पीड़िता के साथ वारदात की और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। वारदात रविवार को सागरपुर के एक पार्क में हुई। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की किशोरी अपनी सहेली और एक दोस्त के साथ पार्क बैठी थी। इस बीच आरोपी वहां पहुंचा। उसने किशोरी, उसकी सहेली व लड़के को डांटना शुरू कर दिया। वह कह रहा था कि पार्क में बैठकर तीनों गंदी हरकत कर रहे हैं। वह पुलिसकर्मी है। तीनों को थाने ले जाकर परिवार को भी बुलाएगा। इस बात पर तीनों डर गए। पहले किशोरी की सहेली वहां से चली गई। बाद में आरोपी ने डरा-धमकाकर लड़के को भी भगा दिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को डराकर झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म किया। किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने घर जाकर सारी बात परिवार को बताई। अगले दिन परिवार ने हिम्मत दिखाकर पुलिस को खबर दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने एक विशेष कंपनी का ट्रैक सूट पहना हुआ था। पुलिस को पार्क के आसपास कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिली। जांच करते हुए पुलिस को एरिया की एक जलेबी की दुकान पर उसी हुलिये का व्यक्ति उसी ट्रैक सूट में खड़ा मिला। उसे पकड़कर थाने लाया गया। बाद में आरोपी ने वारदात में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र 50 साल है और वह खुद की प्लास्टिक मोल्डिंग की फैक्टरी चलाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 21:52 IST
Delhi: खुद को पुलिसकर्मी बताकर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, दोस्तों के साथ पार्क में बैठी थी पीड़िता #CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiNewsToday #DelhiCrime #SubahSamachar