Bathinda: मेले से लाैट रही नाबालिग को घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया, स्कूल में छह युवकों ने किया दुष्कर्म
बठिंडा के थाना दयालपुरा के अधीन आते एक गांव निवासी मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग लड़की के साथ छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता अपनी पड़ोसी युवती के साथ मेला देखने गई थी। मेले से वापस आते समय आरोपी युवकों ने पीड़िता को बाइक पर गांव छोड़ने की बात कहकर अपने साथ बैठा लिया। वे उसे गांव के एक सरकारी स्कूल में ले गए, जहां सभी आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर आकर मां को आपबीती बताई। बच्ची की मां ने शिकायत थाना दयालपुरा पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री बिट्टू का दावा:खालिस्तान समर्थक रच रहे मेरी हत्या की साजिश, हो चुका षड्यंत्र का पर्दाफाश थाना दयालपुरा के प्रभारी एसआई हरबंस सिंह ने बताया कि पीड़ित की मां की शिकायत के अनुसार पीड़िता की उम्र 15 साल है और वह मानसिक रूप से कमजोर है। 13 अप्रैल को वह मेले में गई थी। वहां से लौटने के दौरान छह युवकों ने उसके साथ गलत काम किया। सब इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ प्रीता, जसवीर सिंह उर्फ जस्सू, दिलवर सिंह उर्फ भीमा, हरदीप सिंह उर्फ लक्खा, विशाल सिंह उर्फ कलाच और मंगलजीत सिंह सभी निवासी भगता भाईका को गिरफ्तार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 08:18 IST
Bathinda: मेले से लाैट रही नाबालिग को घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया, स्कूल में छह युवकों ने किया दुष्कर्म #CityStates #Punjab #Chandigarh-punjab #BathindaCrime #Misdeed #BathindaPolice #SubahSamachar