Miss Universe: सौंदर्य प्रतियोगिता के बीच अचानक गिरीं जमैका की प्रतिभागी; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता का आयोजन थाइलैंड में हुआ। फिनाले से महज दो दिन पहले सौंदर्य प्रतियोगिता में बड़ा हादसा हुआ। एक प्रतिभागी वॉक करते हुए अचानक स्टेज से गिर पड़ी। यह हादसा मिस जमैका गैब्रिएल हेनरी के साथ हुआ। ऑरेंज कलर के गाउन में वह स्टाइलिश अंदाज में स्टेज पर वॉक कर रही थीं कि अचानक हादसा हो गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हुईं। गैब्रिएल हेनरी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रतिभागी को स्ट्रेचर पर ले जाया गया मिस जमैका के साथ यह हादसा फिनाले से सिर्फ दो दिन पहले 19 नवंबर को हुआ। वे शुरुआती कॉम्पिटिशन राउंड के दौरान स्टेज से गिर गईं। पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल पेजेंट में जमैका को रिप्रेजेंट कर रही मिस जमैका गैब्रिएल हेनरी को 19 नवंबर को गाउन राउंड के दौरान गिरने के बाद स्ट्रेचर पर ले जाया गया। View this post on Instagram A post shared by Tu Perioacute;dico (@tuperiodico.ve)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 15:56 IST
Miss Universe: सौंदर्य प्रतियोगिता के बीच अचानक गिरीं जमैका की प्रतिभागी; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती #Entertainment #National #मिसजमैकागैब्रिएलहेनरी #MissUniverse2025 #मिसयूनिवर्स2025प्रतियोगितामेंहादसा #MissUniverse2025Contestant #SubahSamachar
