Agra:  ताजमहल की खूबसूरती पर फिदा हुईं मिस यूनिवर्स, बोलीं-वाह ताज, वंडरफुल, अमेजिंग

आगरा आईं मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजोर थीलविग और मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा ने रविवार को ताजमहल निहारा। दोनों सुंदरियों ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। ताजमहल की खूबसूरती पर मिस यूनीवर्स फिदा हो गईं। वाह ताज, वंडरफुल, अमेजिंग कहते हुए धवल इमारत को निहारतीं रहीं। उन्होंने पच्चीकारी पर आश्चर्य जताया। सिल्वर कलर का सूट पहने हुईं विक्टोरिया और रिया ने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया। पर्यटक भी उनको निहारने लगे। उन्होंने ताजमहल की वास्तुकला, पच्चीकारी और रखरखाव के बारे में जानकारी ली। रॉयल गेट से प्रवेश करते ही पर्यटकों की भीड़ उन्हें देखने के लिए जुट गई। मिस यूनिवर्स करीब 50 मिनट ताजमहल के अंदर रहीं। उन्होंने कहा कि जिंदगी में हर इंसान को एक बार ताजमहल जरूर देखना चाहिए। कई देश घूमने के बाद आज ताजमहल को देखा, दावे से कह सकती हूं कि ये दुनियाभर में अद्भुत कलाकारी व प्रेम का एक अनोखा नमूना है। मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा ने कहा कि मैंने सोच लिया था, जब भी आगरा जाऊंगी तो ताजमहल जरूर देखूंगी। ताजमहल के विषय में जितना सुना था उससे कही ज्यादा खूबसूरत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 08:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra:  ताजमहल की खूबसूरती पर फिदा हुईं मिस यूनिवर्स, बोलीं-वाह ताज, वंडरफुल, अमेजिंग #CityStates #Agra #UttarPradesh #MissUniverse #TajMahal #MissUniverseVictoriaKjørThielvig #MissUniverseIndiaRiyaSingha #RiyaSingha #मिसयूनिवर्सविक्टोरियाकेजोरथीलविग #मिसयूनिवर्सइंडियारियासिंघा #रियासिंघा #SubahSamachar